शुक्रवार, 7 अगस्त 2009
ये घर......................................
मेरा तुम्हारा सबका घर,
अजीबो - गरीब कहानी कहता हे घर,
एक झत चंद दीवारों से मिलकर बनाया हे घर,
क्या इसी को कहते हे घर,
या परिवार से मिलकर बनता हे घर,
उठाया मुहं चले गए हम,
उठाया मुहं आ गए हम,
क्या इसी को कहते हे घर,
कितना आसन हे कहना घर,
उतना ही मुश्किल हे चलाना घर,
दो अक्चरो से मिलकर बना हे घर,
पर इसका अर्थ नही ढूंड पाया हे,
....... जिन्दगी का सफर ...............
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें